Holi 2024: होली के दिन मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, लगेंगी बिल्कुल हटके   

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 22/03/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में होली का बहुत ही खास महत्व है, यह पर्व हर वर्ष फाल्‍गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

 खास महत्व

Photo Credit: Google

होली का पर्व

Photo Credit: Google

होली का पर्व हंसी-ठिठोली, आपसी मतभेद भूलाकर प्रेम-सद्भाव से रहने का संदेश देता है।

होली के दौरान अपने बालों को आप स्टाइल कर उन्हें स्टाइलिश लुक देने के साथ ही रंगों से होने वाले नुकसान से भी बचा सकती हैं। बस सिर में तेल लगाएं और इन स्टाइल्स को कैरी करें     .

बालों के लिए टिप्स 

Photo Credit: Google

बालों को आप पोनी स्टाइल में बांध सकती हैं, इससे आपके बाल उलझने से बच जाएंगे।    

बालों का पोनी बनाएं 

Photo Credit: Google

बाल गूंथकर चोटी बनाएं, चाहे तो इसके साथ फ्रेंच चोटी बना लें जो आपके बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही उन्हें डैमेज होने से बचाएगा।    

बालों की चोटी बनाएं

Photo Credit: Google

रंग खेलने के लिए बालों को जूड़े में बांध लें। चाहे तो आप ट्विस्ट करके या फिर गूंथी हुई चोटी का भी जूड़ा बना सकती हैं। 

बालों का जुड़ा बनाएं 

Photo Credit: Google

मैसी बन भी बालों को स्टाइल करने का अच्छा तरीका है। वैसे भी रंगों से खेलने के दौरान आपके बाल मैसी हो ही जाएंगे ऐसे में यह हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।  

हेयर स्टाइल 

Photo Credit: Google

जिस तरह तेल की लेयर स्किन को रंगों के नुकसान से बचाती है उसी तरह मेकअप भी चेहरे को कलर में मौजूद केमिकल से बचाता है।    

मेकअप टिप्स 

Photo Credit: Google

Holi Vastu Shastra: घर में होली पर रखें ये चमत्कारी चीजें, कभी नहीं रहेंगे परेशान..

और ये भी पढ़ें