Author: JYOTI MISHRA Published Date: 23/08/2024
Photo Credit: Google
जिस तरह सर्दी और गर्मी के मौसम में घर में कुछ बदलाव जरूरी होते हैं कंफर्टेबल लुक क्रिएट करने के लिए, वैसे ही मानसून में भी घर के इंटीरियर में छोटे-मोटे बदलावों की दरकार होती है।
Photo Credit: Google
इससे न सिर्फ घर खूबसूरत नजर आता है, बल्कि आरामदायक और सुरक्षित भी रखता है। अगर आप भी अपने सपनों के आशियाने को बारिश के मौसम में खुशनुमा बनाना चाहते हैं, तो ये टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद ।
Photo Credit: Google
इस मौसम में घर के इंटीरियर में लाइट शेड्स का इस्तेमाल करें। पेस्टल के अलावा नीले, हरे रंग के शेड्स को कर सकते हैं ट्राई। ऐसे रंग कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ उसे स्पेशियस दिखाते हैं।
Photo Credit: Google
दिन के समय खिड़की, दरवाजे खोलकर रखें, जिससे ज्यादा से ज्यादा नेचुरल लाइट कमरे में आ सके, लेकिन शाम को घर की जगमगाने के लिए टेबल लैंप, फ्लोर लैंप या येलो लाइट्स का इस्तेमाल करें, जो कमरे का माहौल आरामदायक बनाते हैं।
Photo Credit: Google
वुडन फर्नीचर घर के इंटीरियर में जान डालने का काम करते हैं। इनके साथ घर के लुक को बदलने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट नहीं करना पड़ता। भारी-भरकम फर्नीचर की जगह हल्के और पोर्टेबल फर्नीचर में इनवेस्ट करें।
Photo Credit: Google
फूल और पौधे घर में खूबसूरती के साथ पॉजिटिव एनर्जी भरने का काम करते हैं। साथ ही घर की हवा को शुद्ध भी बनाते हैं। घर के हिसाब से छोटे या बड़े इंडोर प्लांट्स को शामिल करें।
Photo Credit: Google
कलरफुल कुशन, थ्रो और पर्दे कमरे को लाइव बनाते हैं। इसके अलावा मिट्टी, लकड़ी या मेटल से बनी सजावटी की चीजें भी घर सजावट में शामिल करें।
Photo Credit: Google
फर्श को सूखा सूखे और गहरे रंग के डोर मैट्स का इस्तेमाल करें।
Photo Credit: Google