Home Made Hair Oil: घर पर बना ये तेल करेगा कमाल काले, घने और लंबे होंगे बाल, आइए जानें

Author: Deepika Sharma Published Date: 06/03/2024

Photo Credit: Google

अपने बालों की हेल्दी ग्रोथ और उन्हें जड़ों से मजबूती देने के लिए घर पर ही हेयर ऑयल बनाया जा सकता है।

खुद बनाएं तेल

Photo Credit: Google

सबसे पहले 200 ML नारियल तेल और 100 ML ऑलिव ऑयल लें।

सामग्री

Photo Credit: Google

नारियल और जैतून का आधा ले लें बादाम तेल यानी 50 ML

बादाम तेल

Photo Credit: Google

30 ML लें कैस्टर ऑयल।अरंडी का तेल एक वनस्पति तेल है जिसका उपयोग इसके औषधीय गुणों के कारण अलग-अलग प्रिपरेशन में किया जाता है। यह हल्के पीले रंग का होता है। 

कैस्टर ऑयल

Photo Credit: Google

गुड़हल की पत्तियों में आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं। इसे एक बेहतरीन हेयर टॉन‍िक भी माना जाता है।

गुड़हल की पत्तियां

Photo Credit: Google

आंवला के पेड़ पर छोटी बेरीज़ होती हैं जो गोल और पीले-हरे रंग की होती है। इसके कई स्वास्थ्य फ़ायदों के कारण इसे सुपरफूड कहा जाता है।

30 ML फ्रेश आंवला जूस

Photo Credit: Google

औषधीय तत्वों से भरपूर नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और विटामिन ई जैसे गुण मौजूद होते हैं जो बालों की कई गंभीर से गंभीर समस्या को ठीक करने में बेहद कारगर हैं।

20 से 25 नीम की पत्तियां भी ले लें

Photo Credit: Google

एक पैन में सारे तेल, नीम की पत्तियां, आंवला पाउडर और गुड़हल की पत्ती डालकर, तेल को 10 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका लें। फिर ठंडा होने दें।

तेल बनाने का तरीका

Photo Credit: Google

ठंडा होने पर तेल को कांच के जार में भर लें। और लंबे और खूबसूरत बालों के लिए नियमित रूप से इस हर्बल तेल से बालों की मसाज करें।

आखिरी स्टेप

Photo Credit: Google

Lic Policy Update: यदि खो जाए LIC की पॉलिसी, तो ऐसे करें दोबारा अप्लाई...

और ये भी पढ़ें