Home Remedies For Cough/Cold: किचन में मौजूद ये चीजें सर्दी-खांसी के लिए रामबाण

Author: Deepika Sharma Published Date: 4/01/2024

Photo Credit: Google

सर्दियों में खांसी-जुकाम की समस्या लगी रहती है, इसके लिए बार-बार दवा लेने की बजाय आपकी किचन में मौजूद कुछ चीजें काफी फायदेमंद हो सकती है।

सर्दी-खांसी

Photo Credit: Google

अदरक में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण वायरल इंफेक्शन से बचाते हैं और कफ को निकालने में कारगर हैं. अदरक का रस और शहद मिलाकर पिएं

अदरक

Photo Credit: Google

खांसी और कफ की समस्या में हल्दी बेहद फायदेमंद है, थोड़ी सी हल्दी लेकर तवा पर भून लें और इसे गुनगुने पानी से रात को लें।

हल्दी

Photo Credit: Google

भारतीय मसालों की जान जायफल सर्दी-खांसी में बेहद फायदेमंद है, बच्चों को थोड़ा सा जायफल घिसकर दूध के साथ देने से आराम मिलता है।

जायफल

Photo Credit: Google

खांसी और  खराश में दो लौंग को मुंह में दबा लें, या फिर कूटकर शहद के साथ लें, इसके अलावा लौंग की चाय भी फायदा पहुंचाती है।

लौंग

Photo Credit: Google

जुकाम की समस्या से परेशान हैं तो चार से पांच काली मिर्च के पाउडर को गर्म दूध में पीने से फायदा मिलता है।

काली मिर्च

Photo Credit: Google

सर्दियों में लहसुन रामबाण की तरह काम करता है, सरसों के तेल में लहसुन भूनकर छान लें, ये तेल बच्चों की हथेलियों और पैरों पर लगाने सर्दी-खांसी से बचाव होता है।

लहसुन

Photo Credit: Google

एक चौथाई चम्मच मुलेठी और दालचीनी पाउडर मिलाकर शहद के साथ चाटने से खांसी में आराम मिलता है।

मुलेठी और दालचीनी

Photo Credit: Google

Stomach Gas Remedies: पेट से गैस निकाल देगें ये घरेलु नुस्खे

और ये भी पढ़ें