Home Remedies for Tanning: पेडिक्योर से भी कम नहीं हो रहा है पैरों का कालापन? तो एक बार जरूर ट्राई करें ये घरेलू उपाय   

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 13/07/2024

Photo Credit: Google

गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए हम फेस और हाथों को तो अच्छे से कवर कर लेते हैं, लेकिन पैरों को भूल ही जाते हैं या यों कहें कि उसका कोई ऑप्शन ही नहीं नजर आता। ऐसे में पैर काले हो जाते हैं।

गर्मियों में काले हो जाते हैं पैर 

Photo Credit: Google

धूप, धूल के चलते न सिर्फ पैरों की खूबसूरती कम होने लगती है, बल्कि टैनिंग भी अलग से ही पता चलती है। अगर आपके पैर भी हो गए हैं टैन, तो यहां दिए गए उपाय दिला सकते हैं इससे छुटकारा।  

धूप धूल छीन लेती है पैरों की खूबसूरती 

Photo Credit: Google

संतरे के छिले सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इसे कच्चे दूध में मिलाकर पैरों पर रगड़ें। पैरों का कालापन दूर होने लगेगा। 

संतरे का छिलका 

Photo Credit: Google

पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए गुलाब जल और नींबू का रस दोनों को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे पैरों पर लगाएं। रातभर लगा रहने दें और सुबह धो लें। धोने के बाद मॉयश्चराइजर लगाना न भूलें।

नींबू का रस और गुलाब जल 

Photo Credit: Google

एक नींबू को दो टुकड़ों में काट लें। उस पर चीनी के दाने रखें या फिर चीनी को हल्का कूटकर नींबू के टुकड़े पर रखें। इससे पैरों की स्क्रबिंग करें। 5-10 मिनट रखने के बाद पानी से धो लें। पैरों को सुखाने के बाद मॉयश्चराइजर क्रीम लगाएं।

नींबू और चीनी

Photo Credit: Google

बेकिंग सोडा में टमाटर का रस और नारियल तेल मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट से पैरों की स्क्रबिंग करें और पांच मिनट रखने के बाद धो लें।  

बेकिंग सोडा 

Photo Credit: Google

एक चम्मच के बराबर गुलाब जल लें। इसमें बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं। अब इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से पैर धो लें। 

गुलाब जल 

Photo Credit: Google

आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें। इस रस को पैरों और आसपास लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पैर को गुनगुने पानी से धो लें। 

आलू   

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें