Homemade Colours For Holi 2024: हर्बल रंगों से खेलें होली, घर में ही ऐसे आसानी से करें तैयार

Author: Deepika Sharma Published Date: 19/03/2024

Photo Credit: Google

हर्बल कलर घर पर आसानी से तैयार किए जा सकते हैं  ऐसे सेलिब्रेट करें सेफ होली।

घर पर आसानी से बनाएं

Photo Credit: Google

हरा रंग ऐसे बनाएं

Photo Credit: Google

नीम की पत्तियों से आप हरा रंग पीसकर आसानी से तैयार कर सकते हैं। उस पेस्ट से हरा रंग आप आसानी से बना सकते हैं

यह फेसपैक की तरह भी काम करेगा। नीम एंटीबैक्टीरियल और एंटीएलर्जिक होने की वजह से स्किन के लिए फायदेमंद है

फेसपैक का भी करेगा काम

Photo Credit: Google

चुकंदर आसानी से बाजार में मिल जाता है। आप इसको घिसकर पानी में उबाल लें और इस लाल रंग से होली खेल सकते हैं।

लाल रंग : चुकंदर से बनाएं

Photo Credit: Google

खासबात है कि यह रंग आंखों और मुंह में चले जाने पर नुकसान भी नहीं होता है। बच्चों को नुकसान से बचाने के लिए इस रंग को पिचकारी में भरकर भी दे सकते हैं।

आईज् और फेस फ्रैंडली

Photo Credit: Google

हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेट्री के गुणों से भरपूर होती है और ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है।

पीला रंग : मक्के के आटे में मिलाएं हल्दी

Photo Credit: Google

पीला रंग तैयार करने के लिए हल्दी को जौ या मक्के के आटे में मिलाकर आप पेस्ट तैयार कर सकते हैं। इसे रंग के तौर पर इस्तेमाल करें।

ऐसे बनाएं पीला रंग 

Photo Credit: Google

नेचुरल स्क्रब की तरह इसको आप यूज कर सकते है हल्दी को आरारोट या चावल के पाउडर में भी मिलाकर भी यूज में लिया जा सकता है।

नेचुरल स्क्रब की तरह करे यूज

Photo Credit: Google

गेंदे के फूलों को इस्तेमाल करके आप केसरिया रंग बना सकते हैं।100 ग्राम पलाश के सूखे फूल को आप एक बाल्टी पानी में उबाल कर या फिर  भिगो कर रात भर रखने से यूज कर सकते है। इससे आफ  गाढ़ा केसरिया रंग तैयार है।

केसरिया रंग ऐसे बनाएं

Photo Credit: Google

Holashtak 2024: इस दिन शुरू होने जा रहे हैं होलाष्टक,  होलाष्टक में भूलकर न करें ये कार्य, नही तो होगा भारी नुकसान..

और ये भी पढ़ें