Glowing Face Tips

हमारी स्किन कई कारणों की वजह से डल पड़ने लगती है। इसलिए त्वचा का खास ख़्याल रखना जरूरी होता है।

त्वचा चमकदार रहे इसके लिए आपको चेहरे को साफ करने के अलावा त्वचा पर फेस पैक का भी इस्तेमाल करना चाहिए। 

फेस पैक काफी असरदार होते हैं। ब्राइट स्किन पाने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक और क्या करना चाहिए?

संतरे में विटामिन सी पाया जाता है यह विटामिन त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है। 

चंदन पाउडर पिंपल को दूर करता है। गुलाब जल त्वचा को टोन करता है, इन तीनों चीजों के पैक का इस्तेमाल करें। 

दो चम्मच ऑरेंज पाउडर में एक चम्मच चंदन का पाउडर और गुलाब जल का इस्तेमाल कर पेस्ट बनाएं। 

गेंदे के फूल का इस्तेमाल आप त्वचा पर भी कर सकती हैं। यह स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। 

दही भी डेड स्किन को रिमूव करने का काम करती है, जिससे त्वचा ब्राइट नजर आती है।

दो फूल को मिक्सी में पीस लें और इसमें ½ चमच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं।

फेस पैक को सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें, हफ्ते में तीन बार पैक का इस्तेमाल करने से स्किन ब्राइट होने लगेगी।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा