Pradhan Mantri Jan Dhan Account : ऐसे खुलवाएं जनधन खाता, फ्री में मिलेगा इतना कुछ

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

लोगों की जरूरत और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने की कवायद में देशभर के बैंके में प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट खोले जा रहे हैं।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले जा रहा अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जाते हैं।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

PMJDY के तहत देश का कोई भी नागरिक अपना जनधन अकाउंट खुलवा सकता है।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए बैंक जाना होगा या फिर बैंक मित्र या अधिकृत संस्था से संपर्क करना होगा।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

इसके बाद संबंधित अधिकारी आपको खाता खुलवाने के लिए फॉर्म दे देगा।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

इस फॉर्म को सावधानी से भर कर आईडी प्रूफ और सभी जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करवाएं।

More Stories

बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स

बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स

Top 10 Bhojpuri Song 2023

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत लाभार्थी को 30,000 रुपये का जीवन बीमा मिलता है।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ का पैसा आ जाता है।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

छह महीने तक संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।

प्रति परिवार एक खाते में 5,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

इस पर पैसे निकालने, जमा करना, फंड ट्रांसफर करना, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सब फ्री है।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

जन धन योजना के तहत खुले खाते में अगर बैलेंस नहीं है, तो भी आपको 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

यह सुविधा कम समय के लिए लोन की तरह होती है।

ऐसे खुलवाएं जनधन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Account 

जनधन खाते से ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए खाताधारक की अधिकतम उम्र सीमा 65 साल होनी चाहिए।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star