Eyebrow Threading Tips

आईब्रो प्लकिंग के दौरान आंखों में दर्द भी हो जाता है और स्किन में खिंचाव भी। तो फिर आप इन टिप्स को फॉलो करें।

आईब्रो प्लक आप तो शावर यानी नहाने के बाद ही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि नहाते समय हमारे हेयर फॉलिकल्स ओपन हो जाते हैं और बाल आसानी से निकल जाते हैं

समय-समय पर ट्विजर्स या प्लकर को बदलते रहें। जंग लगा हुआ पुराना ट्वीजर ज्यादा दर्द देगा। साथ ही इसे साफ और ड्राई जगह पर स्टोर करें।

बालों की रूट्स से इसे शुरू करें और एक झटके में बाल निकालें। कई लोग बालों की टिप से पकड़ कर खींच लेते हैं जिससे बाल आधा टूट जाता है।

एक बार आप आईब्रो प्लकिंग पूरी कर लें तो दोबारा में ठंडा जेल लगाकर उस एरिया को मॉइश्चराइज करें। 

आप स्किन की उस जगह को बर्फ से सुन्न कर सकते हैं जिससे आपको दर्द काफी कम होगा और आपको रिलैक्स करने का मौका ज्यादा मिलेगा। 

 स्किन को टाइट से पकड़े। आई एरिया के ऊपर की स्किन को दोनों हाथों से खींचें। ऐसा करने से बाल आसानी से निकल जाते हैं।

जिस एरिया से आपको बाल निकालने हैं उस एरिया को जोर से रब करें जिससे आपके बाल काफी आसानी से निकल जाते हैं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा