Hug Day 2024: अपने प्यार को जताने की कोशिश कर रहे है, तो बेहद खास है कपल्स के लिए हग डे

Author: Deepika Sharma Published Date: 09/02/2024

Photo Credit: Google

वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद खास रहता है, कपल्स साल भर फरवरी के इस स्पेशल वीक का इंतजार करते हैं।

स्पेशल वीक

Photo Credit: Google

रोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे और प्रॉमिस डे के बाद हग डे (Hug Day) सेलिब्रेट किया जाता है।

 हग डे

Photo Credit: Google

गले लगाना एक ऐसी थेरेपी है, जिसे हम जब उत्साहित होते हैं, गले लगने से कई ऐसे हार्मोन निकलते हैं, जो हमारी हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं।

हेल्थ के लिए अच्छे

Photo Credit: Google

लेकिन वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे क्यों मनाया जाता है, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने की कोशिश करेंगे. आईए जानते हैं हग डे का इतिहास..

हग डे का इतिहास

Photo Credit: Google

हर साल हग डे को मनाया जाता है लेकिन 11 फरवरी को ही हग डे क्यों मनाया जाता है, इसके बारे में कोई नहीं जानता।

11 फरवरी

Photo Credit: Google

लेकिन अगर हम प्यार के सप्ताह यानी फरवरी के वैलेंटाइन डे कि करें तो यह काफी स्पेशल होते हैं।

काफी स्पेशल

Photo Credit: Google

ये बात तो सभी जानते हैं कि गले लगाने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं, गले लगाने पर जिससे हम प्यार करते हैं उसके प्रति हमारा प्यार और विश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

गले लगाने से मिलते हैं कई फायदे

Photo Credit: Google

उसके प्रति हमारा प्यार और विश्वास और भी ज्यादा बढ़ जाता है, जब हम हग डे पर अपने प्रेमी की हग करते हैं।

प्यार और विश्वास

Photo Credit: Google

आपको गले लगाने के फायदों के बारे में बताते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि सिर्फ छूने से दूसरे व्यक्ति को सहारा मिलता है, जिससे उसका तनाव कम किया जा सकता है।

गले लगाने के फायदे

Photo Credit: Google

Happy Rose Day 2024: वैलेंटाइन वीक में पहले ही दिन क्यों होता रोज डे? जानें हर रंग के गुलाब का असली मतलब यहां

और ये भी पढ़ें