Hyundai Exter (हुंडई एक्सटर)
Image Credit Google
Hyundai Exter की कीमत
हुंडई एक्सटर की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए तो टॉप वेरिएंट के दाम 9.31 लाख रुपए तक हैं।
Image Credit Google
खास 2 फीचर से लैस है Hyundai Exter
कंपनी ने 5 ट्रिम्स के साथ हुंडई एक्सटर को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें खास 2 फीचर - इलेक्ट्रिक सनरूफ और दूसरा डैशकैम दिए हैं। Tata Punch के पेट्रोल वेरिएंट वाली कार में ये दोनों ही फीचर नहीं हैं।
Image Credit Google
इंजन में MT और AMT वेरिएंट
Hyundai Exter का इंजन MT और AMT वेरिएंट में 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट करता है।
Image Credit Google
बढ़ियां पावर और टॉर्क करेगा जनरेट
हुंडई एक्सटर के साथ ही CNG वेरिएंट 95.2 nM का टॉर्क और 68 bhp की पावर जनरेट करेगा ।
Image Credit Google
बूट स्पेस भी है बढ़ियां
Hyundai Exter कार में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कंपनी ने इस कार को 5 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है।
Image Credit Google
Hyundai Exter में 26 सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Exter कार के सभी वेरिएंट्स में 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ESC, VSM और HAC जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Image Credit Google
Hyundai Exter में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Exter कार में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। जिसमें ऑटो हैडलैम्प्स, हैडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।
Image Credit Google
रियर पार्किंग सेंसर्स समेत ये फीचर्स भी हैं मौजूद
इसके साथ ही कार में 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स, कीलैस एंट्री, सीटबेल्ट रिमांडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, EBD के साथ ABS समेत कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।
Image Credit Google
6 एयरबैग्स भी ग्राहकों रहा है लुभा
इतना ही नहीं Hyundai Exter के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स के साथ एक्सटीरियर में बहुत कुछ दिया गया है जो ग्राहकों को लुभा रहा है।
Image Credit Google
5 out of 5