Author:JYOTI MISHRA Published Date: 25/07/2024
Photo Credit: Google
गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है। फलों का जूस इसके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इनमें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व भी होते हैं जो शरीर के लिए जरूरी हैं। गन्ने का रस गर्मियों में खूब पसंद किया जाता है।
Photo Credit: Google
पोषक तत्वों से भरपूर होने के अलावा यह बेहद फायदेमंद भी होता है। इसमें कैल्शियम, क्रोमियम, कोबाल्ट, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फास्फोरस, पोटैशियम और जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें आयरन, विटामिन ए, सी, बी-कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन और फाइबर काफी मात्रा में पाए जाते हैं।
Photo Credit: Google
इतने पोषक तत्वों से भरपूर होने के बावजूद गन्ने के रस के साथ कुछ नकारात्मक बातें भी जुड़ी हुई हैं। कई बार यह हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह भी सिद्ध हो जाती हैं। आज हम आपको गन्ने से जुड़े ऐसे ही तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं।
Photo Credit: Google
गन्ने के जूस में कैलोरी ज्यादा मात्रा में पाई जाती है। एक गिलास गन्ने के रस में तकरीबन 269 कैलोरी पाई जाती है। साथ ही साथ इसमें 100 ग्राम शुगर भी होता है। ऐसे में गन्ने का रस पीना मोटापे का कारण बन सकता है।
Photo Credit: Google
गन्ने के रस में पॉलीकॉसनाल होता है। ऐसे में इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करना कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है। इससे चक्कर आना, पेट खराब होना तथा अनिद्रा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Photo Credit: Google
गन्ने में मौजूद पॉलीकॉसनाल रक्त को पतला बनाता है। इससे रक्त का थक्का बनने में देरी होती है। ऐसे लोग जो पहले से ही खून को पतला करने की दवा ले रहे हैं उन्हें गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए।
Photo Credit: Google
अगर आप बाजार से गन्ने का रस पीते हैं तो इससे संक्रमण का खतरा होता है। बाजार में मशीन से पेरकर निकाले गए गन्ने के रस में हानिकारक बैक्टीरिया और पेस्टीसाइड्स हो सकते हैं। ये आपके शरीर में पहुंचकर काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Photo Credit: Google
गन्ने का रस 15 मिनट में ऑक्सीडाइज हो जाता है। इसके बाद इसे पीना बीमारियों को न्यौता देना है। इसलिए कभी भी देर तक रखे गए गन्ने के रस की बजाय इसे ताजा ही पीने की कोशिश करें।
Photo Credit: Google