सपनों का वास्तविक जीवन से गहरा नाता होता है, कुछ अच्छे तो कुछ बुरे होते है, पर कुछ लाइफ में बेहद ही खास होते है ।
हर अनमैरिड की लाइफ में शादी बेहद खास मॉमेंट होता है। इसे लेकर लोग काफी पजेसिव भी होते हैं कि पता नहीं कब होगी और कैसा होगा लाइफ पार्टनर।
अगर आप सपने में पार्टनर के साथ घूम रहे हैं, तो ये आपके लिए शुभ संकेत है कि आपकी शादी बस होने वाली है।
स्वप्नशास्त्र के मुताबिक सपने में शहद दिखाई दे तो यह शुभ संकेत होता है। अगर आप सपने में खुद ही शहद का सेवन कर रहे हैं तो यह संकेत है कि आपकी शादी होने वाली है।
स्वप्न में अगर आपको मोर का पंख दिखता है, तो समझ लिजिए की आपकी शादी के दिन बस आ ही गए।
यदि स्वप्न में कोई अंजान लड़का या लड़की शादी के जोड़े में दिख जाए तो यह शुभ माना जाता है, तो ये भी शुभ संकेत आपकी शादी का माना जाता है।
शादी के जोड़े या आभूषण जो आपके नहीं हैं किसी और के हैं यह भी सपने में देखना शुभ होता है। इस तरह का कोई भी सपना आपकी जल्दी ही शादी होने के संकेत देता है।
यदि सपने में खुद को नाचते देखें तो यह भी जल्द ही शादी होने का संकेत है।
वहीं, अगर खुद को अपने प्रेमी व प्रेमिका के साथ नाचते देखें तो समझ जाएं की आप दोनों का जल्द विवाह होने वाला है।
सपने में खुद को मेले में घूमते हुए देखना भी बहुत शुभ होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर ऐसा दिखे तो आप जल्द ही शादी के सूत्र में बंधने वाले है।