Health Tips:सर्दियों में जरूर पिए यह 4 चाय,पास नहीं फटकेगी बीमारियां  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 23/12/2023

Photo Credit: Google

सर्दियों में हम सभी के घरों में चाय-कॉफी अधिक बनना शुरू हो जाती है। ठंड में गर्मागर्म चाय-कॉफी की चुस्की भला किसे पसंद नहीं होती है। 

सर्दियों में चाय पीना है लोगों को पसंद 

Photo Credit: Google

कैफीन वाली चाय शरीर को पहुंचाती है नुकसान 

कैफीन वाली ज्यादा चाय शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अधिक सेवन से डाइजेशन, हार्मोनल इंबैलेंस समेत और भी कई चीजों पर असर हो सकता है।  

Photo Credit: Google

चाय-कॉफी ज्यादा पीने से शरीर में स्ट्रेस हार्मोन भी बढ़ जाता है।इन विंटर्स में आपको कैफीन वाली चाय-कॉफी की जगह कुछ हेल्दी चाय को डाइट में शामिल करना चाहिए।  

ज्यादा चाय पीने से बढ़ता है स्ट्रेस हार्मोन  

Photo Credit: Google

ग्रीन टी का सेवन आजकल काफी चलन में है। यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें कैफीन बहुत ही कम मात्रा में होता है।  यह हार्मोन्स को बैलेंस करने के भी काम आती है।

ग्रीन टी 

Photo Credit: Google

कैमोमाइल फूल से बनने वाली चाय भी सेहत को फायदा पहुंचाती है और सर्दियों में आपको इसे जरूर पीना चाहिए। यह शरीर में इंसुलिन का स्तर बनाए रखने में मदद करती है। 

कैमोमाइल टी  

Photo Credit: Google

यह चाय खासतौर पर महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है। पुदीने से बनने वाली चाय हार्मोन्स के असंतुलन को कंट्रोल करती है। इससे सांसों की बदबू दूर होती है। 

स्पियरमिंट टी 

Photo Credit: Google

अदरक वाली चाय सेहत को फायदा पहुंचाती है। अदरक, इलायची और काली मिर्च में पानी में उबालकर पिएं।

अदरक 

Photo Credit: Google

अदरक 

इसमें चाय पत्ती न डालें। इस चाय को आप सर्दियों में पिएंगी, तो मौसमी बीमारियों से बचाव होगा और डाइजेशन भी दुरुस्त रहेगा।

Flipkart Offers: 8GB रैम और 12MP कैमरे के साथ मिल रहा है ये फ्लैगशिप फोन, मौका छूट न जाए.....

और ये भी पढ़ें