Parenting Tips               For             Child

सुधारें पैरेंटिंग मिस्टेक्स

कहीं आपकी कुछ गलतियों की वजह से आपका बच्चा जिद्दी तो नहीं बन रहा है? आइए ऐसी ही कुछ पैरेंटिंग मिस्टेक्स के बारे में जानते हैं।

    बात-बात पर टोकना

अगर आप अपने बच्चे को बात-बात पर टोकते हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लीजिए वरना आपका बच्चा जिद्दी बन सकता है।

         कंपेयर करना

पैरेंट्स अक्सर अपने बच्चे को दूसरे बच्चों से कंपेयर करते हैं। इस वजह से भी आपके बच्चे का स्वभाव जिद्दी बन सकता है।

      जबरदस्ती करना

छोटे बच्चों के साथ आपको किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। इससे उनके दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ सकता है।

     बच्चों को न कोसें

बच्चों को फैसले लेने की आजादी दें। अगर आप उन्हें कोसेंगे तो वो जिद पर अड़ सकते हैं।

    गुस्सा करते रहना

पैरेंट्स को गुस्से से नहीं बल्कि प्यार से अपने बच्चे को संभालने की कोशिश करनी चाहिए। गुस्सा आपके बच्चे के स्वभाव को बदल सकता है।

        समय न देना

जो पैरेंट्स अपने बच्चे को समय नहीं देते हैं, उनके बच्चे अक्सर जिद्दी बन जाते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

पैरेंट्स होने के नाते आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपकी ये गलतियां आपके बच्चे को जिद्दी बना सकती हैं।