Trending News: यहां लड़की ले जाती है दूल्हे के घर बारात, लड़के की होती है विदाई, 

Author: Jyoti Mishra Published Date: 09/08/2024

Photo Credit: Google

भारत में जब किसी की शादी होती है. हिंदू ,मुस्लिम, सिख इन सभी धर्म में शादी की प्रक्रियाएं लगभग एक जैसी होती हैं.  

भारत में शादी का है बेहद महत्व  

Photo Credit: Google

लड़की के घर में शादी की तैयारी होती हैं. लड़का बारात लेकर आता है. और फिर इसके बाद शादी संपन्न होती है.  

लड़का ले जाता है बारात 

Photo Credit: Google

आपको पता है भारत में एक ऐसा जिला भी है. जहां बारात लेकर दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन आती है. सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. भला ऐसा भी कहीं होता है. तो आपको बता दें बिल्कुल होता है और भारत में ही होता है.

भारत के इस गांव में लड़की ले जाती है बारात

Photo Credit: Google

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में  आमतौर पर भारत में शादियां होती हैं तो दूल्हा बारात लेकर आता है.  नारायणपुर जिले के इस क्षेत्र में दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन बरात लेकर आती है.

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में लड़की ले जाती है बारात

Photo Credit: Google

अबूझमाड़ में रहने वाली मड़िया जनजाति आज भी अपनी संस्कृति के तहत शादी विवाह के कार्यक्रम पूरे करती है. उनकी संस्कृति में कई सारी विशेषताएं हैं. 

मडिया जनजाति मानती है अनोखी प्रथा  

Photo Credit: Google

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में यहां परंपरा उल्टी है. यहां दुल्हन के साथ शादी करने के लिए दूल्हे को दहेज देना पड़ता है. समाज के सभी लोग आपस में बैठकर उसे धनराशि को तय करते हैं. 

 दूल्हे को देना पड़ता है दहेज  

Photo Credit: Google

लड़कियां मर्जी से चुनती है दूल्हा  

Photo Credit: Google

 मड़िया जनजाति में लड़कियां अपनी मर्जी से अपना पति चुन सकती हैं. यहां पर लड़कियों को शादी के लिए दबाव नहीं बनाया जाता है.

New Year 2024 Fitness Tips: नए साल पर हो जाओगे फिट, बस फॅालो करे ये टिप्स....

और ये भी पढ़ें