Independence Day Interesting Facts About India: समझाएं बच्चों को तिरंगे से जुड़ी कुछ जरूरी बातें, जिनकी बच्चों को होनी चाहिए जानकारी...

Author: Deepika Sharma Published Date: 14/08/2024

Photo Credit: Google

देश की आज़ादी को 77 साल पूरे हो चुके हैं, इसीलिए इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा.

78वां स्वतंत्रता दिवस

Photo Credit: Google

इस मौके पर हर जगह राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा लहराया जाएगा।

देशभर में

Photo Credit: Google

इसीलिए आपको इस तिरंगे से जुड़ी 6 जरूरी बातें बता रहे हैं जो आपके घर में मौजूद बच्चों को भी मालूम होनी चाहिए।

तिरंगे से जुड़ी जरूरी बातें

Photo Credit: Google

आजादी से पहले 22 जुलाई 1947 को ही राष्ट्रीय ध्वज को अपना लिया गया था

राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया

Photo Credit: Google

राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन स्वराज के झंडे से प्रेरित था, जिसका इस्तेमाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस करती थी

राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन

Photo Credit: Google

पहले राष्ट्रीय ध्वज को बनाने में हाथ से काटे गए सूत और हाथ से बने खादी के कपड़ों का ही इस्तेमाल होता था।

राष्ट्रीय ध्वज

Photo Credit: Google

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार ने भारत ध्वज संहिता 2002 में संशोधन कर पॉलिस्टर और मशीन से बने झंडे को भी इजाजत दे दी।

ध्वज संहिता 

Photo Credit: Google

राष्ट्रीय ध्वज आयताकार होना चाहिए. इसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 का होना चाहिए.।

लंबाई-चौड़ाई का अनुपात

Photo Credit: Google

राष्ट्रीय ध्वज में मौजूद अशोक चक्र को सम्राट अशोक की ओर से बनवाए गए अशोक स्तंभ से लिया गया है. ये स्तंभ ईसा पूर्व 250 में बनवाए गए थे

अशोक चक्र

Photo Credit: Google

Independence Day Special Web Series:  देखें 15 अगस्त के मौके पर देशभक्ति-भरी वेब सीरीज OTT पर, देखें डिटेल... 

और ये भी पढ़ें