Investment Tips: 500 रुपये की बचत आपको बना सकती है 11,00000 का मालिक

Author: Vidhan News Desk Published Date: 23/01/2024

Photo Credit: Google

दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) के मुताबिक पैसे बचाने और निवेश की आदत इंसान को लाखपति और करोड़पति बना सकती है।

बचत की आदत अहम

Photo Credit: Google

एक आंकड़े के मुतबाकि अगर कोई भी व्यक्ति सिर्फ वीकेंड पर 500-500 रुपए की सेविंग कर किसी सही फंड में निवेश कर दे तो एक समय के बाद वही फंड 11 लाख रुपये तक हो जाएगा।

निवेश की आदत जरूरी

Photo Credit: Google

दरअसल हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार वीकेंड का होता है। अमूमन इस दिन ऑफिस में भी छुट्टी रहती है।

वीकेंड पर करें सेविंग

Photo Credit: Google

औसतन हर महीने में 4 हफ्ते होते यानी 8 दिन शनिवार-रविवार के और छुट्टी के दिन होते हैं।

वीकेंड दो दिन का

Photo Credit: Google

अगर कोई भी व्यक्ति हर वीकेंड यानी छुट्टी वाले दिन सिर्फ 500-500 रुपए बचाकर SIP निवेश कर सकता है तो वो 11,00000 रुपये का फंड तैयार कर सकता है।

500 रुपये की सेविंग से शुरुआत

Photo Credit: Google

दरअसल शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण दफ्तर आने जाने का खर्च भी बचता है. इस राशि में कुछ और मिलाकर भविष्य के लिए निवेश किया जा सकता है।

छुट्टियों का करें इस्तेमाल

Photo Credit: Google

एक सर्वे के मुताबिक अच्छे SIP में निवेश पर औसतन सालाना 15 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है।

SIP में निवेश बढ़िया ऑप्शन

Photo Credit: Google

अगर आप ऐसा करते हैं तो अगले 10 साल में आप भी 11 लाख रुपये का मालिक हो सकते हैं।

11,00000 का बन सकते हैं मालिक

Photo Credit: Google

हालांकि आप अपनी आय और बचत के आधार पर अपने निवेश की राशि को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

घटा और बढ़ा सकते हैं निवेश

Photo Credit: Google

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी निवेश की कोई सलाह नहीं है। किसी भी तरह के निवेश से पहले संबंध विषय जानकार से सलाह जरूर लें।

Photo Credit: Google

50 हजार से भी कम में खरीदें Bajaj Pulsar

और ये भी पढ़ें