Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023
Photo Credit: Google
सीने में दर्द होने की समस्या की शिकायत कभी न कभी लोगों को होती ही है। कई बार यह दर्द हार्ट अटैक का भी संकेत हो सकता है।
Photo Credit: Google
कुछ मामलों में यह दर्द चेस्ट के राइट और लेफ्ट साइड में होता है, तो कई बार चेस्ट के बीच में।
Photo Credit: Google
हार्वर्ड हेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीने में दर्द की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती होने वाले सिर्फ 20 फीसदी लोगों में ही हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिलती है।
Photo Credit: Google
आमतौर पर चेस्ट में होने वाले पेन को लोग हार्ट अटैक समझ लेते हैं, ऐसे हार्वर्ड के ताजा रिपोर्ट से साफ है कि सीने में होने वाला हर दर्द हार्ट अटैक या फिर हार्ट डिजीज नहीं होता है।
Photo Credit: Google
हालांकि कई बार लोग हार्ट अटैक के कारण सीने में होने वाले दर्द को गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी या मसल्स पेन समझ कर इग्नोर भी कर देते हैं।
Photo Credit: Google
डॉक्टर्स के मुताबिक मस्कुलर पेन की स्थिति में चेस्ट या फिर पसलियों पर हाथ लगाने से दर्द बढ़ जाता है।
Photo Credit: Google
वहीं हार्ट अटैक में सीने में होने वाले दर्द की स्थिति में छूने, हाथ लगाने या फिर सीने को दबाने से दर्द की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होता है।
Photo Credit: Google
जबकि एसिडिटी की स्थिति में सीने के बीच में जलन होती है और चलने-फिरने से आराम मिलता है।
Photo Credit: Google
डॉक्टर्स के मुताबिक सीने में दर्द हार्ट अटैक, माइक्रोवैस्कुलर एनजाइना, गैस्ट्राइटिस और रिफ्लक्स का एक सामान्य लक्षण है।
Photo Credit: Google
इसके साथ ही अगर सामान्य शारीरिक गतिविधियों के दौरान सीने में दर्द महसूस करना या फिर होना हार्ट डिजीज का संकेत हो सकता है।
Photo Credit: Google