Jaundice Disease: शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो तुरंत हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है जॉन्डिस की बीमारी

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 27/07/2024

Photo Credit: Google

शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं टूट जाती हैं, जिसके चलते शरीर में बिलीरुबिन का निर्माण होने लगता है, जो लिवर से फिल्टर होकर यूरिन के रास्ते बाहर नहीं निकल पाता है. ऐसे में पीलिया की शिकायत हो जाती है.   

पीलिया की बीमारी  

Photo Credit: Google

पीलिया होने पर त्वचा और आंख पीला होने लगता है. शरीर मे खून की कमी नजर आने लगती है.   

पीली त्वचा और आखों का पीला होना  

Photo Credit: Google

पीलिया होने पर मुंह के अंदर पीलापन नजर आने लगता है. अगर ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत सावधान हो जाए.   

मुंह के अंदर पीलापन 

Photo Credit: Google

पीलिया होने पर गहरे भूरे रंग का पेशाब होने लगता है और लगातार पेशाब के रंग में बदलाव होगा.   

गहरे या भूरे रंग का पेशाब 

Photo Credit: Google

पीलिया होने पर शरीर पर खुजली होने लगता है और यह धीरे-धीरे गंभीर होने लगती है.   

खुजली   

Photo Credit: Google

पीलिया होने पर शरीर में हमेशा बुखार रहता है और बुखार के वजह से शरीर टूटने लगता है.  

बुखार   

Photo Credit: Google

पीलिया होने पर पेट में तेज दर्द होने लगता है और पेट दर्द की वजह से आदमी परेशान रहता है. 

Photo Credit: Google

पेट दर्द 

पीलिया होने पर तेज ठंड महसूस होता है और ठंड के वजह से आपका बुरा हाल हो सकता है.    

ठंड लगना 

Photo Credit: Google

Tips For Glowing Face Naturally: पाना है नेचुरल ग्लो चंद दिनो में, तो अपनाएं ये घरेलु टिप्स..

और ये भी पढ़ें