Author: JYOTI MISHRA Published Date: 12/03/24
Photo Credit: Google
शादी में लहंगे से मैचिंग ज्वैलरी सेट खरीदना बेहद जरूरी होता है. लहंगे से मैचिंग ज्वैलरी सेट खरीदने पर आप खूबसूरत दिखेंगे.
Photo Credit: Google
शादी दूल्हा और दुल्हन की जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक होता है. दुल्हन चाहती है कि अपनी शादी वाले दिन वह सबसे ज्यादा खूबसूरत और परफेक्ट नजर आए. शादी में होने वाले हर रस्मों की तैयारी कोई भी लड़की अपने हिसाब से ही करती है.
Photo Credit: Google
लाइटवेट ज्वेलरी सेट भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. लाइटवेट ज्वेलरी सेट आपको बड़े पैमाने पर खूबसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं.
Photo Credit: Google
पीकोक स्टाइल यह गोल्ड नेकलेस बहुत ही एलीगेंट लुक देगा। ब्राइडल लंहगे के साथ यह एंटिक गोल्ड नेकलेस खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
Photo Credit: Google
गोल्ड और किमती स्टोन जड़ित कंगन का यह डिजाइन बहुत ही यूनिक है। इसे साडी़ और चूड़ीदार सूट के साथ वियर कर सकते हैं।
Photo Credit: Google
नेकलेस का यह डिजाइन वियर करने पर लोगों की नजरें आप पर से नहीं हटेंगी। शादी सीजन में गोल्ड विद पर्ल वर्क नेकलेस बहुत ही स्टनिंग लुक देगा।
Photo Credit: Google
पीकोक स्टाइल यह गोल्ड ईयररिंग्स किसी भी ट्रैडिशनल ड्रैस और साडी़ के साथ बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।
Photo Credit: Google
यह एंटिक गोल्ड नेकलेस किसी भी महिला की पहली पसंद होगी। शादी सीजन में नेकलेस का यह डिजाइन बहुत ही यूनिक लुक देगा।
Photo Credit: Google