Joints Pain Home Remedies: जोड़ों का दर्द को करें छुमंतर, इस आयुर्वेदिक चीज़ के संग...

Author: Deepika Sharma Published Date: 11/07/2024

Photo Credit: Google

क्या आप उस आयुर्वेदिक सूप का नाम जानते है जिसको पीने से जोड़ों का दर्द कम हो सकता है? अगर नहीं, तो चलिए जानते है उस आयुर्वेदिक सूप का नाम।

आयुर्वेदिक सूप

Photo Credit: Google

जोड़ों का दर्द

Photo Credit: Google

गलत खानपान और लाइफस्टाइल के कारण लोगों के जोड़ों में दर्द होने लगता है, जिसके कारण चलना-फिरना तक बंद हो जाता है।

जोड़ों के दर्द को कम करने वाले इस आयुर्वेदिक सूप का नाम सहजन का सूप है। सहजन का औषधीय गुणों से भरपूर होता है।

सहजन का सूप

Photo Credit: Google

 सहजन के सूप को बनाने के लिए आपको 2 सहजन, नमक- 1/2 टीस्पून, धनिया-जीरा पाउडर- 1/2 टीस्पून, हल्दी- 1/4 टीस्पून चाहिए।

ऐसे बनाएं

Photo Credit: Google

सहनज को टुकड़ों में काट लें। अब इन सभी चीजों को कुकर में 2 गिलास पानी मिलाकर गैस पर रख दें। कुकर में कम से कम 2 सीटी लगने दें।

कुकर में बनाएं

Photo Credit: Google

जब कुकर में सहजन उबाल जाए, तो फिर उसको अच्छे से छानकर उसका सेवन कर लें। गर्मी में सहजन का सूप कम पीना चाहिए क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है।

छानकर पिएं

Photo Credit: Google

सहजन का सूप खाली पेट पीना ज्यादा असरदार होता है, लेकिन इसके अलावा आप खाने के आधे घंटे पहले या खाने के एक घंटे बाद भी पी सकते हैं।

पीने का समय

Photo Credit: Google

अगर आप रोजाना 1 गिलास सहजन का सूप पीने लगे, तो जोड़ों के दर्द से जल्द ही राहत मिलने लगेगी। सहजन का सूप ब्लड शुगर और डायबिटीज में भी फायदेमंद होता है।

मिलेगा जोड़ों के दर्द से आराम

Photo Credit: Google

यदि आप इस तरह सहजन के सूप का सेवन करते है, तो जोड़ों के दर्द में फायदेमंद होता है।

दर्द में फायदेमंद

Photo Credit: Google

Karela Ke Fayde: स्वाद में कड़वा लेकिन सेहत से भरपूर है करेला, शरीर की निचोड़ लेता है सारी गंदगी

और ये भी पढ़ें