Author: JYOTI MISHRA Published Date: 02/01/2025
Photo Credit: Google
बच्चों के सुपर हीरो जूनियर जी बेहद यंग और हैंडसम हो गए हैं।
Photo Credit: Google
दूरदर्शन टीवी चैनल पर अपने दौर में कई यादगार शो आया करते थे जिनके बारे में आज भी जिक्र किया जाता और वो है जूनियर जी.
Photo Credit: Google
दूरदर्शन टीवी चैनल पर अपने दौर में कई यादगार शो आया करते थे जिनके बारे में आज भी जिक्र किया जाता है, उनमें से एक सुपर हीरो शो जूनियर जी (Junior G) रहा जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी का भरपूर मनोरंजन किया था.
Photo Credit: Google
डीडी नेशनल चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो को इसी चैनल के एक दूसरे सुपर हीरो शो ने टक्कर देने की पूरी कोशिश थी, उसका नाम जूनियर जी. क्याआप जानते हैं कि इस शो में सुपर हीरो बनने वाले वह छोटा बच्चा कौन था और अब वह क्या करते हैं.
Photo Credit: Google
जूनियर जी का रोल अमितेश कोचर ने प्ले किया था और वह काफी हैंडसम हो गए हैं. वैसे तो वो टीवी से खासे दूर हैं लेकिन आप चाहें तो उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खोज सकते हैं.
Photo Credit: Google
रातों-रात काफी शोहरत मिल गई जूनियर जी के किरदार को छोटे पर्दे के अभिनेता अमितेश कोच्चर ने निभाया था.अमित टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम रहे हैं। इस शो के बाद से अमितेश को रातों-रात काफी शोहरत मिल गई.
Photo Credit: Google
मौजूदा समय में अमितेश एक यूट्यूब ब्लॉगर हैं और इस प्लेटफॉर्म पर आए दिन एक से बढ़कर एक ब्लॉग अपलोड करते हैं, इसके साथ ही ब्लॉग्स ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 8 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद हैं.
Photo Credit: Google
अमितेश कोचर ने खुद को 'जूनियर जी' ही बताया है। ट्विटर पर उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए 'Ex Junior G' भी लिखा है। ट्विटर पर वह @amiteshkochhar के नाम से हैं .
Photo Credit: Google
अमितेश को कुत्तों से भी बहुत प्यार है और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ जाहिर होता है. ऐसे में अब उन्हें देखक लगता नहीं है कि वो टीवी पर वपासी करेंगे.
Photo Credit: Google