Kaam Ki Baate

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करता है, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

दुसरो की गलतियों से सीखो, अपने ही अनुभव से सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ जाएँगी।

अगर आप भी अपने जीवन में सफलता का आनंद लेना चाहतें है तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन कराईये।

संघर्ष में इंसान अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है। जिस-जिस पर भी यह जग हसता है, वह एकदिन इतिहास रचता है।

सोच का ही फर्क होता है नहीं तो समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है।

सभी के जिंदगी के दो पहलू होते है। पहला सुख जो सबको दिखाई देती है और दूसरा दुःख जिसे कोई देखना नहीं चाहता, पर यही वह पहलू है जो हमे जीना सिखाती है।

इंसान को बहुत ज्यादा सीधा भी होने की जरूरत नहीं है, जंगल में जाकर देखो, सीधे पेड़ सबसे पहले काटे जाते है और टेढ़े पेड़ खड़े रहते है।

सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है और दुःख व्यक्ति के धैर्य की।

सोच अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि नजर का इलाज मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा