Kalki Temple for Movie: फिल्म 'कल्की' के लिए कौन सा शिव मंदिर किया गया है यूज़?

Author: Deepika Sharma Published Date: 30/08/2024

Photo Credit: Google

फिल्म 'कल्की' देखी...प्रभास और अमिताभ बच्चन की धांसू फाइट कैसी लगी!

धांसू फाइट

Photo Credit: Google

आपने गौर किया, फिल्म में अश्वथामा को भगवान शिव के एक पुराने मंदिर में पूजा करते हुए दिखाया गया है।

आपने गौर किया

Photo Credit: Google

यह कोई काल्पनिक मंदिर नहीं बल्कि एक असली मंदिर है जो उत्तर प्रदेश में मौजूद है।

 काल्पनिक मंदिर 

Photo Credit: Google

यह मंदिर कानपुर के पास शिवराजपुर का खेरेश्वर धाम मंदिर है।

शिवराजपुर का खेरेश्वर धाम

Photo Credit: Google

मान्यताओं के अनुसार यहां अश्वथामा के पिता आचार्य द्रोण ने भी तपस्या की थी।

आचार्य द्रोण ने की तपस्या

Photo Credit: Google

पिछले 3600 सालों से हर दिन अंधेरे में अश्वथामा यहां पूजा करने आते हैं। शिवलिंग पर उनके चढ़ाए फूल मिलते हैं।

अंधेरे में पूजा

Photo Credit: Google

इसी मंदिर में द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को शस्त्र विद्या का ज्ञान दिया था।

शस्त्र विद्या का ज्ञान

Photo Credit: Google

नाग अश्निन के निर्देशन में बनी फिल्म Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन के किरदार पर से पर्दा उठ चुका है।

नाग अश्निन के निर्देशन में

Photo Credit: Google

Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार सजाएं अपने लड्डू गोपाल को, जानिए स्पेशल टिप्स... 

और ये भी पढ़ें