Beauty Tips: करवा चौथ तक चांद सा चमक जाएगा चेहरा, बस रोजाना घर पर बने इस सीरम का करें इस्तेमाल

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 14/10/2024

Photo Credit: Google

चेहरे पर निखार बना रहे, ये हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

ग्लोइंग हो स्किन

Photo Credit: Google

स्किन पर ग्लो लाने के लिए विटामिन सी युक्त फल-सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है। साथ ही आप सीरम भी लगा सकती हैं।

विटामिन सी

Photo Credit: Google

विटामिन C सीरम स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इससे ग्लो के साथ कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है।

विटामिन C सीरम

Photo Credit: Google

विटामिन सी सीरम आप बाजार से लाने के बजाय घर पर बना सकती हैं। चलिए इस सीरम को बनाने और लगाने का तरीका बताते हैं।

घर पर बनाएं

Photo Credit: Google

आपको चाहिए ¼ कप एलोवेरा जेल, ½ चम्मच नींबू का रस, ½ चम्मच विटामिन सी का तेल, ¼ छोटा चम्मच हल्दी।

जरूरी चीजें

Photo Credit: Google

एक स्प्रे बोतल में एलोवेरा जेल डालें। फिर इसमें नींबू का रस, विटामिन सी तेल और हल्दी मिक्स करें।

बनाने का तरीका

Photo Credit: Google

सब मिलाने के बाद बोतल को अच्छे से शेक कर लें। बस आपका विटामिन सी सीरम बनकर तैयार हो जायेगा।

शेक करें

Photo Credit: Google

इस सीरम को फ्रीज में स्टोर कर सकती हैं। इसे आप लंबे समय तक फ्रीज में रख सकती हैं।

स्टोर करें

Photo Credit: Google

रोजाना रात को सोने से पहले सीरम फेस पर लगा लें। फिर सुबह चेहरा पानी से धो लें।

लगाने का तरीका

Photo Credit: Google

Healthy Diet For Liver: लिवर को बनाएं दुरुस्त, खाएं ये चीजें... 

और ये भी पढ़ें