Author: Jyoti Mishra Published Date: 21/08/2025

Photo Credit: Google

Kashi Vishwanath Temple:  काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्ण शिखर पर दिखा अद्भुत सफ़ेद उल्ल, भक्त इसे मान रहे हैं सौभाग्य का प्रतीक  

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार की रात एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

श्री काशी विश्वनाथ धाम 

Photo Credit: Google

मंदिर के गर्भगृह के स्वर्ण शिखर पर अचानक एक सफेद उल्लू दिखाई दिया, जिसने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को अचंभित कर दिया।

श्री काशी विश्वनाथ धाम

Photo Credit: Google

मंदिर प्रबंधन के मुताबिक यह नजारा रात करीब दस बजे देखा गया और सुबह होने से पहले उल्लू वहां से उड़ गया। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम

Photo Credit: Google

हिंदू धर्मग्रंथों में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है और उसका मंदिर पर आना शुभ संकेत समझा जाता है।  

श्री काशी विश्वनाथ धाम

Photo Credit: Google

खासकर सफेद उल्लू को धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। शास्त्रों के अनुसार इसका दर्शन जीवन में सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति का संदेश देता है। 

सफेद उल्लू

Photo Credit: Google

श्री काशी विश्वनाथ धाम, जिसे मोक्ष और पापों के नाश का द्वार माना जाता है, प्रतिदिन लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है।  

श्री काशी विश्वनाथ धाम

Photo Credit: Google

ऐसे में स्वर्ण शिखर पर सफेद उल्लू का दिखना भक्तों के विश्वास को और गहरा कर गया है। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम

Photo Credit: Google

श्रद्धालु इसे बाबा विश्वनाथ की विशेष कृपा और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद का संकेत मानते हुए अपने जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक मान रहे हैं। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम

Photo Credit: Google

यह अलौकिक घटना श्रद्धालुओं के लिए न सिर्फ आश्चर्य का विषय बनी, बल्कि उनकी आस्था को भी और प्रगाढ़ कर गई है।

अलौकिक घटना

Photo Credit: Google

Laddu Gopal Faith: लड्डू गोपाल को करें प्रसन्न, इन विशेष भोग को लगा कर...

और ये भी पढ़ें