Photo Credit: Google
कामकाजी महिला हो या फिर होममेकर हर महिला के बैग में आपको लिपस्टिक मिल ही जाएगा. महिलाओं के लिए लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसे वजह किसी भी छोटे-मोटे प्रोग्राम से लेकर बड़े-बड़े प्रोग्राम में अपने बैग में कैरी करती हैं.
Photo Credit: Google
Photo Credit: Google
इससे लिप्स की खूबसूरती और चमक को बढ़ाया जाता है. इन दिनों मैट और लिक्विड लिपस्टिक का क्रैज काफी ज्यादा बढ़ रहा है, क्योंकि ये आपके लिप्स को काफी अच्छा लुक हेते हैं.
मैट लिपस्टिक की तुलना में लिक्विड लिपस्टिक लगाना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि यह लिपस्ट पर ड्राई नहीं होते हैं और जल्दी हटने की संभावना होती है. ऐसे में कुछ आसान से टिप्स को अपनाकर आप लिक्विड लिपस्टिक लगाने के झंझट को दूर कर सकते हैं.
Photo Credit: Google
लिक्विड लिपस्टिक लगाने के दौरान कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि लिप का लुक सही आ सके.
Photo Credit: Google
लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स को सूखने या फिर ड्राई होने से बचाने के लिए आपको अपने लिप्स को हाइड्रेट रखने की जरूरत है. इसलिए लिए लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर पेट्रोलियन जेली या फिर कोई भी लिप बाम लगाएं.
Photo Credit: Google
लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रहे कि ज्यादा लिपस्टिक का उपयोग न करें. जितना हो सके कम लिपस्टिक का ही उपयोग करें.
Photo Credit: Google
लिपस्टिक या फिर अन्य सामान्य लिपस्टिक की तुलना में चिपचिपी ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप इसे काफी ज्यादा लगाते हैं तो आपके लिप्स का लुक बिगड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि लिक्विड लिपस्टिक लिप पर कम ही लगाएं.
Photo Credit: Google
कई महिलाएं लिपस्टिक लगाने के बाद अपने होंठों को रगड़ने लग जाती है. इससे लिपस्टिक फैलने की संभावना होती है.
Photo Credit: Google