Beauty Tips : लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना खराब हो जाएंगे होंठ

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 29/04/2024

Photo Credit: Google

कामकाजी महिला हो या फिर होममेकर हर महिला के बैग में आपको लिपस्टिक मिल ही जाएगा. महिलाओं के लिए लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसे वजह किसी भी छोटे-मोटे प्रोग्राम से लेकर बड़े-बड़े प्रोग्राम में अपने बैग में कैरी करती हैं. 

लिपस्टिक का उपयोग 

Photo Credit: Google

लिप्स की बढ़ती है खूबसूरती 

Photo Credit: Google

इससे लिप्स की खूबसूरती और चमक को बढ़ाया जाता है. इन दिनों मैट और लिक्विड लिपस्टिक का क्रैज काफी ज्यादा बढ़ रहा है, क्योंकि ये आपके लिप्स को काफी अच्छा लुक हेते हैं. 

मैट लिपस्टिक की तुलना में लिक्विड लिपस्टिक लगाना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि यह लिपस्ट पर ड्राई नहीं होते हैं और जल्दी हटने की संभावना होती है. ऐसे में कुछ आसान से टिप्स को अपनाकर आप लिक्विड लिपस्टिक लगाने के झंझट को दूर कर सकते हैं.   

लिक्विड लिपस्टिक का उपयोग

Photo Credit: Google

लिक्विड लिपस्टिक लगाने के दौरान कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि लिप का लुक सही आ सके.   

Photo Credit: Google

लिक्विड लिपस्टिक लगाने का सही तरीका 

लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स को सूखने या फिर ड्राई होने से बचाने के लिए आपको अपने लिप्स को हाइड्रेट रखने की जरूरत है. इसलिए लिए लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर पेट्रोलियन जेली या फिर कोई भी लिप बाम लगाएं.  

हाइड्रेट रखें लिप्स 

Photo Credit: Google

लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रहे कि ज्यादा लिपस्टिक का उपयोग न करें. जितना हो सके कम लिपस्टिक का ही उपयोग करें. 

थोड़ा कम लगाएं लिपस्टिक 

Photo Credit: Google

लिपस्टिक या फिर अन्य सामान्य लिपस्टिक की तुलना में चिपचिपी ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप इसे काफी ज्यादा लगाते हैं तो आपके लिप्स का लुक बिगड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि लिक्विड लिपस्टिक लिप पर कम ही लगाएं.   

लिक्विड लिपस्टिक मैट 

Photo Credit: Google

कई महिलाएं लिपस्टिक लगाने के बाद अपने होंठों को रगड़ने लग जाती है. इससे लिपस्टिक फैलने की संभावना होती है. 

लिप्स को रगड़ने से बचें 

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें