Authot:Jyoti Mishra  Published:03/12/2024

Photo Credit: Google

Kharmas 2024: खरमास के दौरान ना करें ये गलतियां, वरना लम्बे समय तक उठाना पड़ सकता है नुकसान

हिंदू पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य 16 दिसंबर की दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. जैसे ही सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे खरमास शुरू हो जाएगा. 

16 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास 

Photo Credit: Google

सूर्य के धनु में गोचर को धनु संक्रांति कहा जाता है. सूर्य का धनु में गोचर होते ही अगले 30 दिनों के लिए सभी शुभ-मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. 

30 दिनों तक मांगलिक कार्य में लग जाएंगे रोक  

Photo Credit: Google

खरमास में शादी-विवाह, मुंडन, छेदन, वधू प्रवेश, षोडश महादान, शिशु संस्कार, नए काम या व्‍यापार की शुरुआत, गृह निर्माण आदि मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है.    

खरमास में नहीं होते हैं यह मांगलिक कार्य   

खरमास या मलमास को शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना गया है. वहीं इस महीने में पूजा-पाठ करना सूर्य देव, भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा दिलाता है. आइए जानते हैं कि खरमास में क्‍या करें क्‍या ना क

खरमास में क्‍या करें क्‍या ना करें   

खरमास में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे सगाई, शादी विवाह आदि नहीं करना चाहिए.     

खरमास में नहीं कर शादी सगाई  

सूर्य का धनु राशि में रहना अग्नि तत्व बढ़ा देता है, इस कारण खरमास में गृह प्रवेश, मुंडन-छेदन जैसे कार्य भी नहीं करना चाहिए.

खरमास में गृह प्रवेश मुंडन करना है वर्जित  

खरमास में सत्यनारायण भगवान की कथा सुनना या पढ़ना बहुत शुभ फल देता है. 

सत्यनारायण भगवान की सुने कथा     

खरमास में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें. ऐसा करने से कुंडली में गुरु मजबूत होगा और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. 

महालक्ष्मी विष्णु भगवान की विधिवत करें पूजा  

Realme V50 And V50s Launch: 8GB RAM और 13MP कैमरे के साथ Realme V50 और V50s लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

और ये भी पढ़ें