Khatu Shyam Darshan: जा रहे हैं खाटू बाबा के मंदिर, तो इन बातों का रखें ध्यान..

Author: Deepika Sharma Published Date: 5/03/2024

Photo Credit: Google

बाबा खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर में है।

मंदिर

Photo Credit: Google

बाबा खाटू का मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है, देश के दूर-दूर हिस्सों से लोग बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं

बाबा श्याम

Photo Credit: Google

आइए जानते हैं बाबा श्याम  के मंदिर में जानें से पहले, किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

बातों का ध्यान रखे

Photo Credit: Google

बाबा श्याम के मंदिर में दर्शन करने से पहले खाटू श्याम में स्थित श्याम कुंड में स्नान करना चाहिए।

श्याम कुंड

Photo Credit: Google

मान्यता है कि दर्शन करने से पहले श्याम कुंड में स्नान करने से आपका तन पवित्र हो जाता है।

मान्यता है कि 

Photo Credit: Google

कुंड में स्नान करने के बाद आपको  साफ-सुथरे कपड़े पहन कर बाबा श्याम के दर्शन के लिए लगी कतार में लगना पड़ेगा।

कतार में

Photo Credit: Google

श्याम बाबा के दर्शन करने जाए तो आप धूपबत्ती और देसी घी साथ में लेकर जरूर जाए।

 धूपबत्ती और देसी घी

Photo Credit: Google

धूपबत्ती और देसी घी का दिया जलाकर बाबा को दिखाए।

दिया दिखाए

Photo Credit: Google

साथ ही उनका प्रिय प्रसाद  गाय का दूध, खीर चूरमा उन्हें समर्पित करें।

प्रिय प्रसाद

Photo Credit: Google

Namak Ke Totke: नमक की पोटली मुख्य द्वार पर बांधने से होते हैं ये लाभ...

और ये भी पढ़ें