सबसे पहले बाबा खाटू श्याम बाबा के चित्र या मूर्ति को किसी साफ़ सुथरी जगह या पूजा स्थान पर विराजें।
अगरबत्ती-धूप, घी का दीपक, फूल, पुष्पमाला, कच्चा दूध, भोग सामग्री-प्रसाद – ये सब सामान तैयार रख लें।
अब श्याम बाबा की फोटो या मूर्ति को पंचामृत या दूध-दही से स्नान करवाएं, फिर से साफ़ पानी से बाबा को स्नान करायें ।
घी का दीपक जला दें, फिर बाबा श्याम को धूप-अगरबत्ती दिखाएँ। इसके पश्चात भोग-प्रसाद सामग्री चढ़ाएं।
पूजन विधि में अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा प्रार्थना मांगते हुए बाबा श्याम की कृपा पाएं।
बाबा श्याम के पवित्र नामों का जयकारा लगायें:- जय श्री श्याम, जय खाटू वाले श्याम, जय हो शीश के दानी, जय हो कलियुग देव की, जय खाटू नरेश।
इसके बाद भोग सामग्री से गाय माता के लिए हिस्सा निकालकर खिला दें। अब प्रेमपूर्वक बाबा का स्मरण करें।
श्री खाटू श्याम को चढ़ाए जाने वाला सबसे मुख्य प्रसाद कच्चा दूध है, इसलिए प्रयास करें कि कच्चे दूध का प्रसाद बाबा श्याम को अवश्य चढ़ाएं।
बाबा श्याम को पंचमेवा (काजू, बादाम, छुहारा, किशमिश, मिश्री) का भी भोग लगाएं और विनती करें।
खीर और चूरमा का भोग बाबा को प्रिय है, खोये या मावे की बनी मिठाइयाँ पेड़े, मिल्ककेक आदि बाबा श्याम को चढ़ाएं।
5 out of 5