khubkala Seeds Benefits: पुराने से पुराना बुखार समेत इन बीमारियों को ठीक कर देगें खूबकला के बीज, जानें तरीका

Author: Deepika Sharma Published Date: 20/12/2023

Photo Credit: Google

आयुर्वेद में रोगों को दूर करने के लिए कई तरह की जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हीं में से एक है खूबकला

खूबकला

Photo Credit: Google

आयुर्वेद में खूबकला के बीजों का उपयोग खांसी, दमा, टाइफाइड आदि रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। खूबकला के बीज सरसों के बीज जैसे दिखाई देते हैं।

बीजों का उपयोग

Photo Credit: Google

खूबकला को खाकसी, खाकसीर, जंगली सरसों और बनारसी राई के नाम से भी जाना जाता है। अधिकतर लोग खूबकला का इस्तेमाल घरेलू उपायों के तौर पर भी करते हैं।

बनारसी राई

Photo Credit: Google

कई लोग भूख न लगने की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके लिए वे अलग-अलग तरह के टॉनिक का सेवन करते हैं। आप चाहें तो खूबकला से भी अपनी भूख बढ़ा सकते हैं।

 भूख बढ़ाने में लाभकारी

Photo Credit: Google

खूबकला के बीज आमाशय को भी शक्ति देता है। दूध के साथ खूबकला के बी लेने से शरीर को शक्ति मिलती है। साथ ही इससे शारीरिक कमजोरी भी दूर होती है।

आमाशय को शक्ति देता है

Photo Credit: Google

आयुर्वेद में टाइफाइड का इलाज करने के लिए खूबकला का उपयोग किया जाता है। टाइफाइड की स्थिति में आप खूबकला का सेवन दो तरह से कर सकते हैं। पहला आप इसे पानी और दूध में पकाकर ले सकते हैं।

 टाइफाइड में मददगार

Photo Credit: Google

खूबकला पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके नियमित सेवन से आप अपनी शारीरिक कमजोरी दूर कर सकते हैं। अगर आपका वजन सामान्य से कम है, तो खूबकला का सेवन मुनक्का या दूध के साथ कर सकते हैं।

कमजोरी दूर करे खूबकला

Photo Credit: Google

खांसी और दमा की स्थिति में भी खूबकला का सेवन किया जा सकता है। सामान्य बुखार में भी खूबकला लाभकारी है। खूबकला गले, फेफड़ों में जमा कफ या बलगम निकालने में मदद करता है।

खांसी और दमा

Photo Credit: Google

आप चाहें तो बवासीर में भी खूबकला का उपयोग कर सकते हैं। खूबकला के बीज का पाउडर बनाएं, इसे पानी या दूध के साथ लें।

बवासीर में लाभकारी

Photo Credit: Google

Skin Care Tips: चेहरे पर गुलाबी ग्लो के लिए अपनाएं ये घरेलु उपाय

और ये भी पढ़ें