Kitchen Tips: किचन में फॉलो करें ये टिप्स, होगी पैसों की बारिश...

Author: Deepika Sharma Published Date: 2/03/2024

Photo Credit: Google

वास्तु के अनुसार, किचन में भी कुछ छोटे-छोटे टिप्स फॉलो करके परिवार में खुशहाली लायी जा सकती है। आइए जानते हैं...

परिवार में खुशहाली 

Photo Credit: Google

वास्तु के अनुसार, किचन में खाना बनाते समय आपका फेस पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

पूर्व दिशा

Photo Credit: Google

किचन में पानी का स्रोत या बर्तन धोने का सिंक हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए।

पानी का स्रोत

Photo Credit: Google

गैस स्टोव गंदा न हो।  इसकी साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।]

साफ सफाई 

Photo Credit: Google

सिंक के नीचे कबाड़ या कूड़ादान कतई न रखें। ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी आती है।

कबाड़ न रखें

Photo Credit: Google

रसोई घर में झाड़ू भी नहीं होना चाहिए। झाड़ू रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

झाड़ू न रखें

Photo Credit: Google

किचन में काले रंग की स्लैब न लगवाएं, लाइट कलर का रखें। काला रंग नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है।

काले रंग की स्लैब 

Photo Credit: Google

रात में जूठे बर्तन सिंक में न छोड़ें। इससे राहु का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है।

जूठे बर्तन न छोड़ें

Photo Credit: Google

Vitamin-B12 Rish Food: विटामिन B12 की कमी को करें दूर इन फूड्स के साथ

और ये भी पढ़ें