Kitchen Hacks: अगर काली पड़ चुकी है चाय की छन्नी! तो मिनटों में ऐसे करें साफ...

Author: Deepika Sharma Published Date: 12/02/2024

Photo Credit: Google

चाय की छन्नी को अगर रोजाना सही से साफ न किया जाए, तो वो काली पड़ जाती है।

चाय की छन्नी

Photo Credit: Google

इसे फिर से नई जैसी चमक देना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान हैक्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी छन्नी फिर से चमक जाएगी।

 आसान हैक्स

Photo Credit: Google

डिशवॉश गरम पानी नींबू का रस स्क्रबर

नुस्खा नंबर 1 की सामग्री-

Photo Credit: Google

गंदी छन्नी को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गरम करें। इसके बाद इसमें नींबू का रस और गंदी छन्नी को डालकर उबालें।

Photo Credit: Google

पानी में उबालें

इसके बाद छन्नी को पानी में 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे डिशवॉश और स्क्रबर की मदद से साफ कर लें।

डिशवॉश से करें साफ

Photo Credit: Google

लिक्विड सोप विनेगर स्क्रबर

नुस्खा नंबर 2 की सामग्री

Photo Credit: Google

इसके लिए सबसे पहले लोहे की छन्नी को गैस पर सीधे गरम करें। इससे सारी गंदगी जलकर निकल जाएगी।

गैस पर जलाएं

Photo Credit: Google

इसके बाद पानी और विनेगर का घोल बनाकर उसमें अपनी छन्नी को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

विनेगर में डालें

Photo Credit: Google

10 मिनट के बाद लिक्विड सोप और स्क्रबर की मदद से अपनी गंदी छन्नी को आप फिर से नए जैसा चमका सकते हैं।

लिक्विड सोप से करें साफ

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें