Knee  Pain Fact: क्‍यों आती है घुटनों से कट कट की आवाज...

Author: Deepika Sharma Published Date: 20/07/2024

Photo Credit: Google

यदि आपके घुटने से कट की आवाज आती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं और इनके बारे में आगे बताया गया है।

घुटने से आवाज आना और दर्द

Photo Credit: Google

ऑस्टियोआर्थराइटिस

Photo Credit: Google

यह सबसे सामान्य कारण है। घुटनों में जोड़ को क्षति और ग्रंथियों में सूजन से कट की आवाज आ सकती है।

गठिया

Photo Credit: Google

यह घुटनों में दर्द और कट की आवाज का कारण बन सकता है।

विटामिन डी और कैल्शियम की कमी

Photo Credit: Google

इनकी कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं, जिससे घुटनों से आवाज हो सकती है।

कुपोषण से हड्डियों और जोड़ों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, जिससे कट की आवाज आ सकती है।

कम पोषण

Photo Credit: Google

अधिक वजन से घुटनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

वजन बढ़ना

Photo Credit: Google

नियमित व्यायाम के अभाव में जोड़ों कर कार्यक्षमता कम होती चली जाती है। इससे कट की आवाज आ सकती है।

नियमित व्यायाम न करना

Photo Credit: Google

बढ़ती उम्र में जोड़ों की क्षमता कम होती जाती है, जिसकी वजह से यह समस्‍या हो सकती है।

उम्र बढ़ना

Photo Credit: Google

किसी पुरानी चोट का प्रभाव लंबे समय तक रह सकता है और समय-समय पर घुटनों में आवाज उत्पन्न कर सकता है।

पुरानी चोट

Photo Credit: Google

Oppo Reno 12F 4G Smartphon Launch: आने वाला है 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ ओपो 4जी, जाने डिटेल...

और ये भी पढ़ें