Hing Milk Benefits: जानें हींग वाला दूध पीने के क्या है फायदे 

Image Credit Google

अगर याद हो कि बचपन में पेट दर्द होने पर एक चुटकी हींग को एक चम्मच दूध में मिलाकर पीने से कुछ ही टाइम बाद पेट दर्द सही हो जाता था। ठीक वैसे ही हींग वाला दूध सेहत को अनेकों फायदा देता है।

Image Credit Google

हींग वाला दूध पीने के फायदे

हींग वाला दूध पीने से हमारी बॉडी अंदर और बाहर से एक्टिव हो जाती है। इसके साथ ही हींग वाला दूध पीने से लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है।

Image Credit Google

लिवर

हींग वाला दूध पीने से इसमें मौजूद पोषण तत्वों से बवासीर जैसी दर्दनाक बीमारी में भी राहत मिलती है। इतना ही नहीं इसमें होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।

Image Credit Google

पाइल्स (बवासीर)

हिचकी का आना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जब आती है तो कुछ लोगों में हिचकी जल्दी बंद नहीं होती है। ऐसे में दूध में हींग मिलाकर पीने से जल्द आराम होता है और हिचकी बंद हो जाती है।

Image Credit Google

हिचकी

अगर कान में तेज दर्द है, तो आप बकरी के दूध में हींग मिलाकर ड्रॉपर की हेल्प से कानों में दवा की तरह डालें। इससे कान का दर्द कुछ ही टाइम में बंद हो जाएगा।

Image Credit Google

कान दर्द

हींग और दूध में मौजूद पोषक तत्वों से पाचन ठीक रहता है। हींग वाला दूध पीने से आप हमेशा तरोताजा और एनर्जेटिक फील करेंगे। गैस, एसिडिटी, कब्ज की समस्या होने पर हींग वाला दूध जरूर पिएं।

Image Credit Google

पाचन

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star