Types Of Mangoes

फलों का राजा आम हमारी सबसे पसंदीदा फल होता है। चलिए बताते हैं इसकी कुछ किस्मों के बारे में

      मालदा आम 

मालदा आम का नाम पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के नाम पर पड़ा है।

         चौसा आम 

सबसे लोकप्रिय आम की क़िस्मो में से एक चौसा आम हरे और पीले रंग का होता है और इसका स्‍वाद भुलाया नहीं जा सकता।

      दशहरी आम 

इस आम की खेती यूपी में की जाती है। लखनऊ के गांवों जैसे काकोरी, नन्दी फिरोजपुर, मलिहाबाद में इसकी पैदावार होती है। 

        हापुस आम 

हापुस को अलफांसो नाम से भी जाना जाता है। मिठास और स्वाद के लिए ये काफी फेमस है।

गर्मियों में काला जामुन खाने के है अनेकों फायदे

More Stories - स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

        लंगड़ा आम 

लंगड़ा आम की बात करें तो यह भी यूपी में ज्‍यादा उगाया जाता है।

          केसर आम

इस आम का नाम केसर इसलिए पड़ा क्‍योंकि इसमें केसर जैसी खुशबू आती है। इसकी खेती गिर अभयारण्य के आसपास के इलाकों में की जाती है।

    हिमसागर आम

हिमसागर आम का नाता बंगाल के मुर्शिदाबाद क्षेत्र से है और यह दिखने में पीला से हरे रंग के मध्यम आकार का आम है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा