Ravivar Ke Upay
रविवार को सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करें और सूर्य को अर्ध्य दें और धूप, अगरबत्ती दिखाएं।
ऐसे करें पूजा
अगर किसी प्रकार की बाधा, जैसे- राहु, केतु व शनि ग्रह का असर है तो जल में काले तिल मिलाकर सूर्य को अर्ध्य दें।
काले तिल का प्रयोग
अगर कारोबार में तरक्की चाहते हैं, तो रविवार के दिन जल में काले तिल, गुड़ और चावल मिलाकर बहते पानी में प्रवाहित करें।
कारोबार में तरक्की
मान्यता के अनुसार इस दिन दान देने से भाग्य खुलते हैं। सुबह सूर्य को अर्ध्य देने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान करें।
करें दान
कैसे Spirituality से रख सकते हैं
Vastu Tips For Wealth
More
Stories -
धर्म/ज्योतिष
–
Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes
रविवार को सूर्य की उपासना करने से जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं और परेशानियां दूर होती हैं। आप रविवार के दिन व्रत भी रख सकते हैं।
सूर्य की उपासना
भगवान सूर्य देव की अराधना करने से जीवन में एश्वर्य की प्राप्ति होती है और आत्मविश्वास के साथ आत्मबल भी बढ़ता है।
समृद्धि लाएं
रविवार को जल चढ़ाना खास महत्व रखता है।
जल चढ़ाएं
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
Star
Star
Star
Star
Star
और देखे