Mangal Dosha Prevention Remedy : आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी के अनुसार, मंगल जब किसी व्यक्ति की कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में बैठा होता है इससे मांगलिक या मंगल दोष कहा जाता है।  

मंगल दोष निवारण के आसान उपाय Mangal Dosha Prevention Remedy

कुंडली में मंगल दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मंगल ग्रह शांति की पूजा करें। 

मंगल दोष निवारण के आसान उपाय Mangal Dosha Prevention Remedy

कुंडली में अगर मंगल की स्थिति अशुभ है तो जातक को प्रतिदिन प्रात: कल शिवलिंग का जलाभिषेक और लाल रंग का फूल अर्पित करना चाहिए।

मंगल दोष निवारण के आसान उपाय Mangal Dosha Prevention Remedy

कुंडली में मंगल ग्रह की शांति के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष या फिर मूंगा रत्न ज्योतिषी की सलाह से धारण करना शुभ रहता है।

मंगल दोष निवारण के आसान उपाय Mangal Dosha Prevention Remedy

कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने पर जातक को प्रत्येक मंगलवार और शनिवार हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करना चाहिए। 

मंगल दोष निवारण के आसान उपाय Mangal Dosha Prevention Remedy

कुंडली में मंगल की अशुभ स्थिति पर जातक को मसूर की दाल, गेहूं, लाल रंग के वस्त्र, गुड़, आदि का दान करना चाहिए।

मंगल दोष निवारण के आसान उपाय Mangal Dosha Prevention Remedy

कुंडली में मंगल दोष के कारण अगर शादी में बाधा आ रही है तो हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें लाल रंग का सिंदूर अर्पित करने से विवाह के योग बनने लगते हैं।

मंगल दोष निवारण के आसान उपाय Mangal Dosha Prevention Remedy

इसके साथ विवाह से पहले नीम का पेड़ लगाने और 43 दिनों तक पेड़ की देखरेख करने से भी मंगल दोष दूर हो जाता है। 

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा