Upcoming Bullets
हो जाओ तैयार, अगले हफ्ते धमाल मचाने आ रही ये 2 धाकड़ बाइक्स
सितंबर के फर्स्ट वीक में धमाल
नई बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि सितंबर के फर्स्ट वीक में आखिर कौन-कौन सी बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं।
ये 2 कंपनियां उतारेंगी नई बाइक्स
रॉयल एनफील्ड और TVS जैसी बड़ी कंपनियां सितंबर के पहले हफ्ते में नई बाइक्स को मार्केट में उतारेंगी
TVS Apache RTR 310
टीवीएस ने टीजर जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि टीवीएस की इस अपकमिंग बाइक को 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
कीमत
नई Apache RTR 310 की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है
इंजन
इस अपकमिंग मोटरसाइकिल में 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9700rpm पर 33bhp की पावर और 27.3 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
Roya
l Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड ग्राहकों के लिए 1 सितंबर को नई बुलेट लॉन्च करेगी, इस बाइक में J सीरीज का 349 सीसी एयर कूल्ड इंजन होगा
Roya
l Enfield Bullet 350
नई Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.50 लाख (एक्स शोरूम) से 2.25 लाख (एक्स शोरूम) के बीच हो सकती है
कीमत
नई Royal Enfield Bullet 350 की कीमत 1.50 लाख (एक्स शोरूम) से 2.25 लाख (एक्स शोरूम) के बीच हो सकती है।
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
तारा
तारा
तारा
तारा
तारा
और देखे