मुन्नार केरला के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है इसके विशाल चाय बगान निचे उड़ते बादल और धुंद भरी पहाड़ियों में पहुँच के ऐसा लगता है मानो आपने स्वर्ग में कदम रख दिया हो
त्रिवेंद्रम
त्रिवेंद्रम केरला की राजधानी है पद्नास्वामी मंदिर उसमे से सबसे पहले आता है जो सबसे घने मंदिरों की सूची में शामिल है।
वायानड
वायानड पश्चिमी घाट के हरे भरे पर्वतों के बिच स्थित वायनाड का प्रकिर्तिक सौन्दर्य आज भी अपने प्राचीन रूप में मोजूद है।
त्रिसूर
त्रिसूर भव्य झरने और समुद्री तटो के साथ साथ अपनी सांस्कृतिक संपन्नता के लिए जाना है शायद यही कारण है की इस नगर को केरला की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है ।
कन्नूर
कन्नूर केरला का एक बहुत प्यारा शहर है जिसे कैनानौर नाम से भी जाना जाता है इसकी खूबसूरती की वजह से इसे केरला का ताज भी कहा जाता है