जहां श्रीराम का जिक्र होता है वहां हनुमान जी जरूर मौजूद होते हैं, नहीं तो रामायण हनुमान जी के बिना अधूरी ही समझो।

Adipurush Hanuman Character

Fill in some text

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर आदिपुरुष में हनुमान का किरदार किसने निभाया है

टीवी का बड़ा चेहरा बना आदिपुरुष में है हनुमान, जानें रोल मिलने की दिलचस्प कहानी

भले ही आप इन्हें नाम से ना जानते हों लेकिन ये छोटे पर्दे का बड़ा चेहरा हैं।

इनका नाम देवदत्त गजानन है, जिन्होंन ना सिर्फ कई सीरियल्स में काम किया है बल्कि वो बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

More Stories Entertainment

बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स

बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स

Top 10 Bhojpuri Song 2023

मराठी सिनेमा में उनका बड़ा नाम है। 2014 में उन्होंने एक्टिंग करियर का आगाज किया और छा गए....

अब तक देवदत्त वीर शिवाजी, देव्यानी, बाजीराव मस्तानी जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं।

इसके अलावा वो वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, सत्यमेव जयते में भी दिखे। वहीं तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में भी सौर्याजी मालुसरे का किरदार भी इन्होंने ही निभाया था।

एक इंटरव्यू में देवदत्त ने रिवील किया कि हनुमान जी के साथ उनका कोई ना कोई कनेक्शन जरूर रहा है. क्योंकि 17 साल की उम्र में जब उन्होंने जिम ज्वाइन किया  तो उसका नाम था-हनुमान व्यायाम शाला।

जब उन्होंने जो मेहनत अपने शरीर पर की उसी की बदौलत आज उन्हें ये रोल मिला।   

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा