Holi 2024: होली में केमिकल वाले रंग नहीं छीनेंगे आपका निखार, इस तरह करें चेहरे का देखभाल 

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 19/03/2024

Photo Credit: Google

होली खेलने जाने से पहले आपको अपने चहरे पर 10 मिनट के लिए बर्फ लगानी है। इससे आपके स्किन के खुले हुए पोर्स बंद हो जाएंगे और उसके बाद ही आपको अपनी स्किन पर कुछ भी लगाना चाहिए।  

बर्फ लगाएं 

Photo Credit: Google

बादाम का तेल लगाएं 

Photo Credit: Google

आपकी स्किन को बचाने में बादाम का तेल काफी मददगार हो सकता है। होली खेलने जाने से पहले अपनी स्किन पर अच्छी तरह से बादाम का तेल लगाएं। बादाम के तेल में विटामिन ई काफी मात्रा में होता है। 

होली दोपहर में धूप में ही खेली जाती है इसलिए रंग और धूप एक साथ आपको काफी ज्यादा टैन दे सकते है। होली खेलने जाने से पहले अपने स्किन को टैन से बचाने के लिए अच्छा एसपीएफ वाला सन्सक्रिन लगाना बहुत जरूरी है।  

सन्सक्रीन का इस्तेमाल है जरूरी 

Photo Credit: Google

होली से एक दिन अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें और उसके बाद बालों के जड़ पर नारियल का तेल अच्छी तरह से लगा लें। इससे आपके बालों पर रंग चिपकेगा नही आरामम से निकल जाएगा। 

 नारियल का तेल

Photo Credit: Google

होली खेलने के लिए बाहर निकलने से पहले अपनी त्वचा पर तेल या मॉइस्चराइजर लगाएं। यह आपकी त्वचा और रंगों के बीच एक रूकावट पैदा करेगा, उन्हें आपके रोम छिद्रों में घुसने से रोकेगा।   

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें 

Photo Credit: Google

ऐसे कपड़े पहनें जो आपकी त्वचा को पूरी तरह से ढके हों। यह आपकी त्वचा को रंगों के सीधे संपर्क में आने से बचाएगा।  

कस्टमाइज़ करें

Photo Credit: Google

सिंथेटिक के बजाय जैविक और प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करें। सिंथेटिक रंगों में हानिकारक रसायन होते हैं जो त्वचा में जलन और एलर्जी पैदा कर सकते हैं.  

हर्बल रंग का उपयोग 

Photo Credit: Google

खूब पानी और तरल पदार्थ पीकर अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखें। यह आपकी त्वचा को शुष्क और खुजलीदार होने से रोकेगा।  

हाइड्रेट रहे 

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें