Laddu Gopal Vastu Niyam :  घर में करते हैं लड्डू गोपाल की पूजा, तो उस कमरे में ना रखें ये 5 चीजें, वरना दुखों का होगा आगमन   

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 06/06/2024

Photo Credit: Google

लड्डू गोपाल की सेवा करने को बहुत ही पुण्य कर्म माना जाता है। माना जाता है कि जिस तरह एक छोटे बच्चे को पूरी देखभाल के साथ रखा जाता है, उसी तरह श्रीकृष्ण के इस बाल स्वरूप को भी किसी बच्चे की तरह ही प्रेम और देखभाल की जाती है। 

लड्डू गोपाल की सेवा 

Photo Credit: Google

वास्तु के नियमों का रखें ध्यान  

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप अगर घर में लड्डू गोपाल रखते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे, वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जिस कमरे में लड्डू गोपाल रखते हैं या जहां पर आपका पूजा घर है, आपको वहां पर कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए।  

अक्सर लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं. लड्डू गोपाल की कृपा से लोगों के घर में बरकत होती है.   

लड्डू गोपाल की कृपा 

Photo Credit: Google

टूटी-फूटी मूर्तियां घर में नकारात्मक ऊर्जा को लेकर आती है, इसलिए आपको घर में टूटी-फूटी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। खासतौर पर आपको लड्डू गोपाल के पास टूटी-फूटी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। इससे लड्डू गोपाल की सेवा करने की कृपा आपको नहीं मिल पाती।   

टूटी-फूटी मूर्तियां न रखें  

Photo Credit: Google

लड्डू गोपाल जिस कमरे में रहते हों, उनके पास गंदे या पहने हुए कपड़े नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है, इसलिए जिस कमरे में लड्डू गोपाल विराजमान हैं, वहां पर गंदे धुले हुए कपड़े रखने से परहेज करें।  

बिना धुले हुए कपड़े न रखें 

Photo Credit: Google

आप घर में लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं, तो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जब भी लड्डू गोपाल को भोग लगाएं, तो भोग लगाने के 10 मिनट के अंदर ही थाली वहां से हटा लें क्योंकि भोग लगाने के बाद थाली जूठी हो जाती है। ज्यादा लंबे समय तक लड्डू गोपाल के पास जूठी थाली न रखें।  

लड्डू गोपाल को भोग लगाने के बाद न रखें जूठी थाली   

Photo Credit: Google

आप जिस भी कमरे में लड्डू गोपाल को रखते हैं, उस कमरे में सजावटी वस्तुएं न रखें। बहुत ज्यादा फालतू चीजों से सजावट किया गया कमरा भी बहुत अस्त-व्यस्त लगता है, इसलिए लड्डू गोपाल के कमरे को हमेशा साफ-सुथरा और हवादार बनाने की कोशिश करनी चाहिए।     

सजावटी वस्तुएं भी न रखें  

Photo Credit: Google

बहुत से लोग घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए कोई चमत्कारी पत्थर या फिर कुछ लकी चीजें रखते हैं लेकिन लड्डू गोपाल के कमरे में इन चीजों को रखने से परहेज करें क्योंकि जिस कमरे में स्वंय लड्डू गोपाल विराजते हैं, वहां पर वातावरण सुखमय और सकारात्मक बना रहा है। लड्डू गोपाल की ऊर्जा में कभी भी इन सब अलग ऊर्जाओं को शामिल नहीं करना चाहिए।

Photo Credit: Google

पत्थर, नग या कोई राशि रत्न वाली धातु न रखें 

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें