Author: JYOTI MISHRA Published Date: 03/07/2024
Photo Credit: Google
धार्मिक मान्यतानुसार जिसपर मां लक्ष्मी का हाथ हो उसे आर्थिक दिक्कतें नहीं घेर पातीं. माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. जिस जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा हो या जिस घर में वे विराजित हों उस घर के लिए सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं. इस चलते भक्त इन कोशिशों में लगे रहते हैं कि किसी ना किसी तरह मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर दें.
Photo Credit: Google
यूं तो हफ्ते के पांचवे दिन यानी शुक्रवार के दिन को देवी लक्ष्मी को समर्पित किया गया है और उनकी इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, परंतु मान्यतानुसार हफ्ते के किसी भी दिन मां लक्ष्मी की आराधना से फल की प्राप्ति हो सकती है.
Photo Credit: Google
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा के दौरान लक्ष्मी मंत्रों (Lakshmi Mantra) का जाप किया जा सकता है. लक्ष्मी बीज मंत्र ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥, लक्ष्मी गायत्री मंत्र ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥ और महालक्ष्मी मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥
Photo Credit: Google
जिस घर में साफ-सफाई अथवा स्वच्छता रहती है वहां मां लक्ष्मी विराजती हैं. स्वच्छ स्थान पर ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे में घर को और खासकर मां लक्ष्मी के पूजास्थल को साफ रखा जाना चाहिए.
Photo Credit: Google
मां लक्ष्मी के समक्ष घी के दीये जलाना भी अच्छा होता है. कहते हैं इससे मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न भी होती हैं.
Photo Credit: Google
मां लक्ष्मी की पूजा में शंख बजाने की विशेष मान्यता है. शंख (Shankh) को मां लक्ष्मी की पूजा से पहले बजाना खासकर शुभ होता है.
Photo Credit: Google
नारियल को श्रीफल (Shrifal) यानी श्री का फल कहा जाता है. श्री का अर्थ लक्ष्मी होता है. इस चलते मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नारियल को पूजा में रखना अच्छा होता है. इसके अलावा, मां लक्ष्मी के भोग व प्रसाद में भी नारियल शामिल कर सकते हैं.
Photo Credit: Google
माना जाता है कि झाड़ू मां लक्ष्मी का स्वरूप होता है जिस चलते झाड़ू के अनादर को मां लक्ष्मी का अनादर समझा जाता है. झाड़ू को सही तरह से रखना इस चलते अनिवार्य होता है.
Photo Credit: Google