LIC Investment Update: क्या आपने करवाई है LIC, तो मोटी कमा्ई के लिए हो जाइए तैयार..

Author: Deepika Sharma Published Date: 15/01/2024

Photo Credit: Google

अगर आपने भी LIC का शेयर खरीद रखा है या फिर पॉलिसी ले रखी है, तो आपके लिए खुशखबरी है।

LIC से खुशखबरी

Photo Credit: Google

25000 करोड़ का रिफंड

दरअसल देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का आईटी रिफंड ऑर्डर मिला है।

Photo Credit: Google

25000 करोड़ रुपए में आधे से अधिक ब्याज की राशि है. इस राशि को कंपनी अपने निवेशकों में बांट सकती है।

निवेशकों को पैसा

Photo Credit: Google

कंपनी को मिलने वाली ब्याज की राशि को पॉलिसीहोल्डर्स और शेयरहोल्डर्स में 92.5:7.5 के रेश्यो में बांटी जाएगी।

बांटी जाएगी राशि

Photo Credit: Google

सोमवार को एलआईसी के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है, एलआईसी का शेयर सुबह के कारोबार में 848 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है।

शेयर में तेजी

Photo Credit: Google

एलआईसी के शेयरों ने बीते 6 महीनों में निवेशकों को 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

36% का मुनाफा

Photo Credit: Google

करीब 6 महीने पहले यानी 17 जुलाई को एलआईसी का शेयर 620 रुपए के करीब था जो अब बढ़कर 848 रुपए पर पहुंच गया है।

620 रुपए का शेयर

Photo Credit: Google

टैक्स ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद आईटी विभाग ने एलआईसी को 2013 से 2020 तक 25,464 करोड़ रुपये का रिफंड ऑर्डर जारी किया है।

रिफंड ऑर्डर

Photo Credit: Google

इस स्कीम में निवेश करके आपको लंबे वक्त में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

LIC स्कीम्स

Photo Credit: Google

Smartphone Under 20,000: 20,000 से भी कम के हैं ये 5G स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें