Lip Care Tips: सर्दियों में काले पड़ गए हैं होंठ तो इन घरेलू टिप्स को करें फॉलो, होठों पर आएगी गुलाबी

Author: Jyoti Mishra Published Date: 19/11/2024

Photo Credit: Google

        डार्क पिगमेंटेड होंठ हमारे लुक को खराब तो करते ही हैं। साथ ही, स्वास्थ्य के लिहाज से बात करें, तो ये ज्यादा स्मोक करने, पोषण की कमी, हार्मोनल असंतुलन, या कुछ दवाइयों के दुष्प्रभाव का संकेत हो सकते हैं, जो गंभीर शारीरिक समस्याओं की ओर इशारा करते हैं।    

डार्क पिगमेंटेशन से खराब हो जाते हैं होंठ 

Photo Credit: Google

हाइड्रेटेड रहें 

होठों को भीतर से हायड्रेट बनाए रखने के लिए खूब पानी पिएं। पानी के साथ-साथ जूस, नारियल पानी आदि भी पी सकते हैं।  

Photo Credit: Google

होंठ चाटने से इनमें सूखापन और पिगमेंटेशन हो सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचें। अगर होंठ ड्राई लगें, तो इस पर लिप बाम लगा सकते हैं।  

अपने होठों पर हमेशा जीभ न फिराएं 

Photo Credit: Google

नींबू के रस में शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का रंग हल्का हो सकता है। इसे रात भर के लिए होठों पर छोड़ दें।   

नींबू का रस और शहद लगाएं

Photo Credit: Google

चुकंदर का रस या उसका पेस्ट होठों पर लगाने से होठ गुलाबी हो सकते हैं। इसे 15-20 मिनट तक होठों पर लगा रहने दें, फिर होठों को नॉर्मल पानी से धो लें।  

चुकंदर का रस 

Photo Credit: Google

धूम्रपान सिर्फ फेफड़े ही खराब करता, बल्कि आपके होठों को भी काला करता है। इसलिए धूम्रपान नहीं करना चाहिए।

धूम्रपान से बचें 

Photo Credit: Google

गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें।   

गुलाब की पंखुड़ियां और दूध

Photo Credit: Google

नारियल तेल में विटामिन-ई होता है, जो होठों को नमी देता है और उनका रंग हल्का करता है। इसे दिन में 3 से 4 बार होठों पर लगाएं। इसमें करीब 3 से 4 चम्मच शहद की मिलाएं।

नारियल तेल से नमी बरकरार रखें

Photo Credit: Google

विटामिन-ई से भरपूर बादाम तेल में शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का रंग हल्का हो सकता है।  

बादाम तेल और शहद

Photo Credit: Google

Healthy Life Tips: हेल्दी रहना है तो याद रखें ये 7 बातें

और ये भी पढ़ें