Lips Care: फॉलो करें ये, तरीका सर्दियों में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट और गुलाबी

Author: Deepika Sharma

Published Date: 7/12/2023

सर्दियां शुरू होते ही ठंडी हवाओं के कारण स्किन ड्राई हो जाती है। जिससे होंठ फटने की समस्या होने लगती है, कई बार तो होंठों में से खून भी आने लगता है।

फटे होंठ

सर्दियों में हमें होंठों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, कुछ टिप्स को फॉलो करके आप फटे होंठों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

देखभाल

होंठों पर नियमित तौर पर मॉइश्चराइज रखना जरूरी है. इसके लिए आप लिप नारियल तेल, शिया बटर और बीवैक्स युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें।

होंठों को मॉइश्चराइज करें 

सर्दियों में हमारी स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है इसके लिए जरूरी है कि आप एक स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करें, इस रूटीन में आप लिप बाम को खास तौर पर एड करें।

स्किन केयर रूटीन फॉलो करें

जेंटल एक्सफोलिएशन ड्राई और फटे होंठों से छुटकारा दिलाते हैं, इसके लिए आप नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें।

होठों को एक्सफोलिएट करें

होंठों पर बार बार जीभ लगाने से ये ज्यादा ड्राई होते हैं, इससे लिप्स का रंग भी खराब होने लगता है और होंठों की नरमी भी खत्म हो जाती है।

होंठों पर जीभ ना लगाएं

होंठों को मुलायम बनाने के लिए शहद, मलाई और एलोवेरा जेल जैसी चीजों का इस्तेमाल करें. ये सभी चीजें होंठों को मॉइश्चराइजर करती हैं।

शहद, मलाई और एलोवेरा जेल

होठों को बहुत ज्यादा एक्सफोलिएट न करें! अपने होठों को छोटे गोलाकार गतियों में धीरे से एक्सफोलिएट करने के लिए टूथब्रश का उपयोग करें। 

कोमल हो

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star