आम तौर पर हम घरों में छिपकली को देखते ही भगा देते हैं या उसे मार देते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में घरों में छिपकली का होना या फिर दिखना शुभ माना गया है।
घर में अलग-अलग जगहों पर छिपकली का दिखना अलग-अलग खुशखबरियां लेकर आता है।
जहां एक ओर छिपकली घर में आने वाले मक्खी-मच्छर और दूसरे कीड़े-मकौड़े खा कर घर की गंदगी दूर करती हैं, वहीं दूसरी ओर उसका दिखना पैसे के आने का संकेत देता है।
सुबह उठते ही छिपकली घर में दिखाई देना किसी बड़े आर्थिक लाभ का संकेत माना गया है।
यदि सुबह के समय घर के फर्श पर छिपकली चलती हुई दिखे तो निश्चित रूप से आय के नए स्रोत बनते हैं और इनकम बढ़ जाती है।
घर में पूजास्थान या पूजा के कक्ष में छिपकली का होना लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक है। सामान्यतया पूजा घर में या फिर पूजा के स्थान पर छिपकली नहीं दिखती है।
मान्यता के मुताबिक जिस घर के पूजा कक्ष में छिपकली रहती है, वहां अखंड लक्ष्मी का वास होता है।
साथ ही उस घर के लिए कुबेर के भी भंडार खुल जाते हैं। ऐसे में भूलकर भी वहां से छिपकली को नहीं भगाना चाहिए।
दिवाली की रात छिपकली दिखाई नहीं देती है। यदि उस दिन किसी व्यक्ति को छिपकली दिखना उसके भाग्य के खुलने का संकेत माना जाता है।
शकुन शास्त्र के मुताबिक किसी व्यक्ति के सिर पर छिपकली का गिरना भाग्य में राजयोग को बताता। वह व्यक्ति जिस किसी भी काम में हाथ डालता है, उसमें उसे सफलता मिलती है।
5 out of 5